- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- ऑफिस में पुरुष यूं दिखें खास

चिनॉस या खाकी रंग के ट्राउजर के साथ पैटर्न या चेक वाले शर्ट या जैकेट पहनें. आप चाहें तो ट्राउजर के साथ ऑक्सफोर्ड शर्ट या जंपर भी पहन सकते हैं. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ज्यादा रंगों वाले पैटर्न शर्ट नहीं हो. भूरे, ग्रे जैसे तटस्थ रंगों वाले या एक ही रंग के पैटर्न वाले शर्ट भी का भी आप चयन कर सकते हैं.
Don't Miss