महासागर में छिपे औषधीय भंडार

Photos: महासागर में छिपे औषधीय भंडार

समुद्र में ‘‘किस’ नस्ल का गुलाब भी मिलता है. इस गुलाब को ‘‘किस’ करने से दांत के तमाम रोग दूर हो जाते हैं. समुद्री जीव-जन्तुओं के जब दांत खराब हो जाते हैं. तब वे गुलाब को ‘‘किस’ कर अपने दांतों के रोगों को दूर भगाते हैं. सच पूछा जाये तो समुद्र एक डॉक्टर से कम नहीं है. यह मनुष्य को प्राकृतिक रूप से चंगा करता है तथा कई रोगों को हराता है. स्पेन के वैज्ञानिक सर जेनीजेको ने एक बार कहा था, ‘‘समुद्र की ठंडी हवा से मन को शांति मिलती है तथा उठती लहरों से शरीर को एक नई ऊर्जा मिलती है.’

 
 
Don't Miss