मकर संक्रांति पर करें ये काम, मिलेगा शुभ फल

PICS: मकर संक्रांति पर करें ये काम, मिलेगा शुभ फल

तिल का दान क्यों? : तिल को पुराणों में पापनाशक बताया गया है. मकर संक्रांति के पुण्य काल में तिल के तेल की मालिश (उबटन), तिल मिश्रित जल से स्नान, तिल का हवन, तिल से तर्पण, तिल युक्त वस्तुओं का दान एवं सेवन करने से पूर्व जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं. धर्म सिंधु के अनुसार संक्रांति पुण्य काल में सफेद तिलों से देवताओं का तथा काले तिलों से पितरों का तर्पण करना चाहिए. मकर संक्रांति के दिन शंकर जी के मंदिर में तिल के तेल का दीपक भी जलाना चाहिए.

 
 
Don't Miss