Photos: मदुरै यानी एथेंस ऑफ द ईस्ट

Photos: मदुरै यानी एथेंस ऑफ द ईस्ट

मीनाक्षी मंदिर- यह मंदिर देवी मीनाक्षी को समर्पित है, जो मदुरै की पहचान है. यह द्रविड़ वास्तुकला में बना हुआ है. इस वजह से यह हिन्दू तीर्थस्थलों में से एक है, जिसके दर्शन को प्रति वर्ष हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं. दक्षिण में स्थित इमारत सबसे ऊंची है, जिसकी ऊंचाई 160 फुट है. मंदिर परिसर का सबसे प्रमुख आकषर्ण हजार स्तंभों वाला कक्ष है, जो बाहर की ओर स्थित है. श्रद्धालुओं के लिए यह मंदिर सुबह 5 बजे से दोपहर डेढ़ बजे और शाम 4 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक खुला रहता है.

 
 
Don't Miss