Photos: मदुरै यानी एथेंस ऑफ द ईस्ट

Photos: मदुरै यानी एथेंस ऑफ द ईस्ट

कोडइकनाल- यदि रामेरम जा रहे हैं, तो कोडइकनाल जाना न भूलें. यह दक्षिण भारत के सालभर भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां मुरुगन का देवयानी के साथ विवाह हुआ था इसलिए इस स्थान को शादी करने के लिए पवित्र माना जाता है. चट्टानों से काट कर बनाए गए इस मंदिर में भगवान गणपति, शिव, दुर्गा, विष्णु आदि के अलग से मंदिर भी बने हुए हैं. यहां की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके सबसे भीतरी मंदिर को एक ही चट्टान से काटकर बनाया गया है, जो पर्यटकों को काफी लुभाता है. खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है, जो मदुरै से 120 किमी दूर स्थित है. यहां का मुख्य आकषर्ण है झील और झरनें, जहां आप बोटिंग और फिशिंग का मजा ले सकते हैं.

 
 
Don't Miss