लंग्स कैंसर का बढ़ता खतरा

लंग्स कैंसर का बढ़ता खतरा

फेफड़ों के कैंसर के महत्वपूर्ण लक्षण: फेफड़ों के कैंसर के लक्षणों में 3 सप्ताह तक लगातार खांसी लाल या थूक के साथ रक्त आना, सीने में दर्द, शारीरिक व्यायाम के साथ सांस और अकसर घरघराहट, छाती में संक्रमण, रक्त वाहिकाओं पर ट्यूमर के दबाव के असर से चेहरे और गर्दन की सूजन, नसों में दर्द या उस तरफ हाथ में कमजोरी, वजन में कमी, थकान, भूख में कमी आदि देखने को मिलते हैं.

 
 
Don't Miss