अकेलापन भी है जरूरी, देखें पॉजिटिव नजरिए से

PICS: कॅरिअर व व्यक्तित्व दोनों के लिए अकेलापन भी जरूरी है

अकेलेपन को पॉजिटिव नजरिए से देखिए : कॅरियर में उतार चढ़ाव सभी के आते हैं. इन उतार चढ़ावों को हमें अकेले ही सहना होता है, इससे सीखना होता है. हम इन्हें जैसा देखते व स्वीकार करते हैं, ये उतार चढ़ाव हमारे लिए वैसे ही हो जाते हैं. हम अकेले परिस्थितियों से लड़ते लड़ते सरेंडर भी कर सकते हैं या फिर हम लड़ते-लड़ते, उनसे पार पाने की कला सीख कर मजबूत बन सकते हैं. ऐसा कर ही हम भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपट सकते हैं. अकेलेपन को लेकर पॉजिटिव नजरिए से देखिए. अकेलापन हमें तब तनाव, उदासी नहीं खुशियां देगा. कुछ नया व रचनात्मक करने के लिए इस बारे में जरूर विचार कीजिए. डॉ. अशोक कुमार

 
 
Don't Miss