- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- अकेलापन भी है जरूरी, देखें पॉजिटिव नजरिए से

खुद से प्यार करने के लिए अकेलापन जरूरी है : खुद से प्यार करने के लिए अकेलापन जरूरी है. यह ऐसा सुख है जिसे समझ कर जिंदगी समझे में आने लगती है. जीवन को समझने के लिए खुद से प्यार करना जरूरी है. जब हमें खुद से प्यार हो जाता है तभी हम जीवन में कुछ नया व रचनात्मक कर सकते हैं. तब हमें खुद के होने पर गर्व महसूस होता है. जो भी करना होता है डूब कर करते हैं. कॅरियर में खुद की इच्छाओं, सपनों, आदतो, भावी योजनाओं से प्यार करना जरूरी है लेकिन यह तभी हो सकता है जब खुद की चाहत रखते हैं.
Don't Miss