गोद में लैपटॉप रखा, नहीं बन पाओगे पिता

गोद में लैपटॉप लिया, तो रह जाएगी गोद सूनी

इसके बाद रीड के कई प्रकार के परीक्षण हुआ और माइक्रोस्कोप के नीचे यह देख पाना संभव था कि शुक्राणु की पूंछ सिरे पर जल सी गयी है जिसका मतलब था कि वह अंडाणु की तरह तेजी से तैर कर नहीं जा सकता. क्वीन एलेक्जेंड्रा हास्पिटल की बायोमैडिकल एंड्रोलोजिस्ट सू केनवर्थी ने इस बात की पुष्टि की कि लैपटाप की गर्मी का शुक्राणुओं पर असर पड़ सकता है.

 
 
Don't Miss