जानिए, क्यों मनाई जाती है अनंत चतुर्दशी

Photos: जानिए, क्यों मनाई जाती है अनंत चतुर्दशी

कहा जाता है कि श्रीकृष्ण ने ये कथा युधिष्ठिर को सुनाई थी और कहा था कि तुम विधिपूर्वक अनंत भगवान का व्रत करो, इससे तुम्हारा सारा संकट दूर हो जाएगा और तुम्हारा खोया राज्य पुन: प्राप्त हो जाएगा.'- प्राचीन काल में सुमंत नाम का एक नेक तपस्वी ब्राह्मण था. उसकी पत्नी का नाम दीक्षा था. उसकी एक परम सुंदरी धर्मपरायण तथा ज्योतिर्मयी कन्या थी. जिसका नाम सुशीला था. सुशीला जब बड़ी हुई तो उसकी माता दीक्षा की मृत्यु हो गई.

 
 
Don't Miss