अवसरों से भरपूर फॉरेस्ट्री, आजमाएं करियर

 फॉरेस्टर बन अपने करियर को बनाएं हरा-भरा

पर्सनल एबिलिटी: आउटडोर में काम करने की इच्छा, साहसिक प्रवृत्ति, बेहतर स्टेमिना और फिजिकल फिटनेस, धैर्य, खोजी मिजाज, संगठनात्मक खूबियां, जनसंपर्क का कौशल, त्वरित निर्णय लेने की योग्यता, लंबे समय तक काम करने की ताकत, जंगल के प्राकृतिक माहौल, इसकी संपदा और इसमें रहने वाले प्राणियों को संरक्षित करने के प्रति दिलचस्पी, गहन अवलोकन और कृषि और वन्य जीवन को जानने की भरपूर इच्छा. ये कुछ ऐसी खूबियां हैं जो फॉरेस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक लोगों में होना काफी जरूरी हैं. इसके अलावा, यदि किसी व्यक्ति में वाइल्ड लाइफ के बारे में और भी तरह की जानकारी है तो वह उसके काम को और ज्यादा निखार सकती है.

 
 
Don't Miss