बच्चों को भातीं हैं एनीमेशन फिल्में

बच्चों को भातीं हैं एनीमेशन फिल्में

खुंबा-खुंबा के बारे में कहा जा रहा है कि यह पशु पात्रों पर बनी अब तक की शानदार बाल फिल्मों में से एक होगी. रिलीज की तिथि तय नहीं है लेकिन उम्मीद है कि जून-जुलाई तक यह फिल्म सिनेमाघरों में होगी. एंथनी सिल्वरस्टोन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पात्रों की भरमार है. मुख्य पात्र खुंबा नाम का जेब्रा है. खुंबा के आधे शरीर पर ही धारियां हैं. जंगल में सूखे के दौरान अफवाह फैल जाती है कि आधे धारियों के अपशकुन के कारण ही जंगल की सबसे प्रसिद्ध झील ग्रेट कारु सूख गई है. खुंबा इन्हीं मुश्किलों से जूझता है और अंत में सब कुछ पहले जैसा हो जाता है. यकीनन बच्चों को यह फिल्म भाने वाली है.

 
 
Don't Miss