बच्चों को भातीं हैं एनीमेशन फिल्में

बच्चों को भातीं हैं एनीमेशन फिल्में

टबरे: टबरे एक कछुए की कहानी है. ड्रीमवर्क्‍स एनीमेशन के बैनर की एक फिल्म लाजवाब पिक्चराइजेशन के कारण पहले से ही चर्चा में है. रेन रेनॉल्ड, केन जियांग, पॉल गिमैटी, र्रिचड जेनकिंग्स, लुइस गिजमैन जैसे स्टारों ने इसमें अपनी आवाजें दी हैं. जुलाई में रिलीज होने वाली यह फिल्म कछुए की असंभव को संभव करने की असाधारण यात्रा है. फिल्म के निर्देशक और पटकथा लेखक हैं- डेविड सोरेन. एपिक मई में रिलीज होने वाली यह फिल्म फैंटेसी और एडवेंचर का अद्भुत मिश्रण पेश करती है. फिल्म को केरेस वेज ने निर्देशित किया है. केरेस इससे पहले 'आइस एज' और 'रोबोट्स' जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म विलियम जॉयी के बाल उपन्यास 'द लीफ मैन एंड द ब्रेव गुड बग्स' पर आधारित है. फिल्म में घने जंगल के भीतर अच्छाई और शैतानी ताकतों के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है. टार्जन यह जुलाई में रिलीज होगी. फिल्म को जर्मन निर्दे शक रेनॉर्ड क्लूस ने निर्देशित किया है, हालांकि फिल्म जर्मन न होकर अंग्रेजी में है. फिल्म एडलर राइस ब्राघ की क्लासिक रचना 'टार्जन ऑफ द एप्स' पर आधारित है.

 
 
Don't Miss