- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- बच्चों को भातीं हैं एनीमेशन फिल्में

व्यावसायिक तौर पर सफल रहे या नहीं, लेकिन एनीमेशन फिल्मों को लेकर बच्चों में हमेशा से उत्साह रहा है, बल्कि अब इसे बड़े पैमाने पर वयस्क भी देखते हैं. 2013 इस मायने में बहुत खास है. इस साल कई एनीमेशन फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ये फिल्में भले ही अंग्रेजी में बनी हैं लेकिन भारत के बाजार को देखते हुए इसके कई भारतीय भाषाओं में रिलीज होने की उम्मीद है. कुछ आने वाली एनीमेशन फिल्में जो अभी से चर्चा में हैं. द क्रूड्स ट्वेंटी फॉक्स सेंचुरी: यह फिल्म मार्च में रिलीज होगी. इसके निर्देशक हैं क्रिक डेमिको और क्रिस सैंडर्स. फिल्म के लिए अपनी आवाज दी है निकोलस कैग, एमा स्टोन, क्लार्क ड्यूक, रेयॉ न रेनॉल्ड, कैथरीन कीनर आदि ने. फिल्म में वोल्केनिक दुनिया की खूबसूरत प्रस्तुति है. ज्वालामुखी के बीच रहे रहे लोग समस्या से कैसे निपटते हैं, इसे एडवेंचर और कॉमेडी के साथ दिखाया गया. फिल्म ज्वालामुखी पहाड़ की गुफा में रहने वाले परिवार की कहानी है.