- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- कभी था एक आबाद शहर...

सरोवर की पश्चिमी पहाड़ी में वनस्पतियां उगी हुई हैं. कुछ ऊपर रंग-बिरंगे मौसमी फूल नजर आ रहे हैं, लेकिन नीचे विध्वंस का नजारा बेहद भयावह है. केदारनाथ से नजर ऊपर उठाने पर नहीं लगता कि चोराबाड़ी ताल में इस कदर विध्वंस हुआ होगा वहां रेत और मलबे का पहाड़ जिसे उबलता सागर कहा जाता है, अपनी जगह पर नजर आता है. हालांकि उसके भूगर्भ के भी हलचल हुई है. यह उसकी स्वाभाविक प्रक्रिया है. (त्रासदी से पहले)
Don't Miss