सुहाग का व्रत करवाचौथ

 करवा माता पति की दीर्घायु का देती है आशीर्वाद

चांद निकलने से पहले ही एक पेड़ की ओट में छन्नी के पीछे दीया रखकर बहन से कहने लगे कि देखो चांद निकल आया है. बहन ने झूठा चांद देखकर व्रत खोल लिया. इससे वीरवती के पति की मृत्यु हो गई. जब वीरवती को झूठे चांद को देखकर व्रत खोलने के कारण पति की मृत्यु होने की सूचना मिली तब वह बहुत दुखी हो गई.

 
 
Don't Miss