हॉट जॉब ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन

हॉट जॉब ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन

ऑपरेशन टेक्नीशियन का काम: ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन के काम में ऑपरेशन टूल्स से लेकर ओटी की हाइजीनिक सफाई तक का विशेष ध्यान रखना शामिल है. ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन धैर्यपूर्वक डॉक्टरों की मदद करता है. वह इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि ऑपरेशन थियेटर पूर्णरूप से बेक्टीरिया तथा वायरस से मुक्त हो. ऑपरेशन थियेटर की समय-समय पर तकनीकी रूप से सफाई करवाने का जिम्मा भी ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन का ही होता है. वह ऑपरेशन थियेटर तैयार करने से लेकर सेक्शन मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि भी चेक करता है. इसके अलावा मरीज को ओपीडी वार्ड से ऑपरेशन थियेटर तक लाने ले जाने का काम, सर्जरी से पहले ऑपरेशन से संबंधित सभी टूल्स और इक्यूपमेंट्स को चेक करना और उसे प्रबंधित करना, सर्जरी के दौरान सर्जन और नर्सेज की तकनीकि तौर पर सहायता करना, मरीज को ऑपरेशन के दौरान बेहोशी का इंजेक्शन (एन्सथिसीया) देना, ऑपरेशन थियेटर की साफ-सफाई, सर्जिकल टूल्स का रख-रखाव वगैरह वगैरह.

 
 
Don't Miss