- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- बृहस्पतिवार, 28 मार्च, 2019 का राशिफल

दैनिक सूर्योदय : दिल्ली-प्रात: 06:16, काशी-प्रात: 05:54, कानपुर-प्रात: 06:04, पटना-प्रात: 05:45, देहरादून-प्रात: 06:22, गोरखपुर-प्रात: 05:52, लखनऊ-प्रात: 06:02 बजे। दैनिक सूर्यास्त : दिल्ली-सायं 06:36, काशी-सायं 06:12, कानपुर-सायं 06:23, पटना-सायं 06:04, देहरादून-सायं 06:33, गोरखपुर-सायं 06:11, लखनऊ-सायं 06:21 बजे। दैनिक चंद्रोदय : दिल्ली-अर्धरात्रियोत्तर 01:54, काशी-अर्धरात्रियोत्तर 01:23, कानपुर-अर्धरात्रियोत्तर 01:37, पटना-अर्धरात्रियोत्तर 01:15, देहरादून-अर्धरात्रियोत्तर 01:55, गोरखपुर-अर्धरात्रियोत्तर 01:25, लखनऊ-अर्धरात्रियोत्तर 01:35 बजे। दैनिक चंद्रास्त : दिल्ली-पूर्वा. 11:44, काशी-पूर्वा. 11:27, कानपुर-पूर्वा. 11:35, पटना-पूर्वा. 11:17, देहरादून-पूर्वा. 11:36, गोरखपुर-पूर्वा. 11:22, लखनऊ-पूर्वा. 11:32 बजे। राहुकाल 13:30 बजे से 15:00 बजे। राष्ट्रीय चैत्र 07, शक् संवत् 1940। चैत्र कृष्ण अष्टमी, संवत् 2075, सौर (मीन) चैत्र मास की 15, प्रविष्टें। रज्जब 20, हिजरी 1440 (मुस्लिम)। बसन्त ऋतु। चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी रात्रि 10:34 बजे तक तदन्तर नवमी तिथि शुरु। मूल नक्षत्र प्रात: 10:10 बजे तक तदन्तर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र शुरु। वरीयान योग अप. 04:41 बजे तक तदन्तर परिघ योग शुरु। चन्द्रमा पूरा दिन-रात धनु राशि में ही संचरण करेगा। श्रीशीतलाष्टमी, पर्युषितान, कालाष्टमी, अष्टका श्राद्ध, वर्षीतप शुरु, बुध मार्गी रात्रि 07:33 बजे। मौसम : पूरे उत्तरीय क्षेत्रों में मौसम साफ होगा और तापमान बढ़ेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड में कमी आएगी।