जानिए 6 से 12 दिसम्बर 2015 का साप्ताहिक राशिफल

जानिए साप्ताहिक राशिफल, जानिए क्या करें क्या ना करें

तुला-आपका महत्वाकांक्षी मन यर्थाता से परे ऊंची आकांक्षाओं की सार्थकता में असमर्थता महसूस कर दुखित होगा. दायित्वों की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील मन समुचित साधनाभाववश चिंतित होगा. अत्याधिक व्यय से अर्थाभाव संभव. विद्यार्थियों के मन में नकारात्मक चिंताएं उत्साह में कमी ला सकती हैं. किसी अहम मुद्दे पर अभिभावकों से वैचारिक मतभेद संभव है. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेंगी. मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को अध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी. मन अच्छे व प्रगतिशील विचारों से प्रभावित रहेगा. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. प्रयासरत क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी. शुक्रवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य से की गयी यात्रा में कठिनाइयां संभव. माता के सहयोग से परिवार में आपका पक्ष हर मुद्दे पर मजबूत होगा. खराब व चापलूस प्रवृत्ति के लोगों से आपकी निकटता आपके लिए हानिकर हो सकती है.

 
 
Don't Miss