- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 6 से 12 दिसम्बर 2015 का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन-आपकी उच्च महत्वाकांक्षा जल्द ऊंची प्रगति के लिए आपको प्रेरित करेंगी. मन नये-नये कार्यों पर केंद्रित होगा परंतु आपका अस्थिर व दुविधाग्रस्त मन किसी एक कार्य पर दृढ़ता पूर्वक केंद्रित होने में असमर्थ होगा. महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थिति में आपका बचकाना स्वभाव कार्यक्षेत्र में आपकी छवि को कुप्रभावित कर सकता है. अत: इसमें सुधार लायें. शिक्षा प्रतियोगिता की दिशा में किया गया प्रयत्न सार्थक होगा. महत्वपूर्ण कार्यों में आलस्य न करें. रविवार एवं मंगलवार को पारिवारिक वातावरण सुखद होगा. भौतिक सुख-साधन में व्यय संभव. कोई महत्वपूर्ण पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होने के आसार बनेंगे. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को नौकरी में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. आवेश में कोई निर्णय न लें, अन्यथा हानि की आशंका है. प्रणय संबंधों में केंद्रित मन भावनात्मक रूप से अभावग्रस्त हो सकता है.