- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 6 से 12 दिसम्बर 2015 का साप्ताहिक राशिफल

मकर-आकस्मिक कोई यात्रा करनी पड़ सकती है. आपका सरल व मिलनसार स्वभाव संबंधों में निकटता लायेगा परंतु अत्याधिक भावनात्मक अपेक्षाएं संबंधों में कष्ट का अनुभव करायेंगी. यदि आप तकनीकी रचनात्मक अथवा मीडिया के क्षेत्र में संलग्न हैं तो आपके लिए अच्छा समय चल रहा है. अत: मिल रहे अवसरों का भरपूर लाभ उठायें. सोमवार एवं मंगलवार को हड़बड़ी में कोई कार्य न करें, अन्यथा त्रुटियां स्वाभाविक हैं. अपने अवयस्कतापूर्ण व्यवहार पर नियंत्रण रखें क्योंकि कार्यक्षेत्र में यह आपकी छवि पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को परिजनों व निकट संबंधियों के स्नेह से यह सप्ताह सुखद व उत्साहपूर्ण होगा. किसी लंम्बी दूरी की यात्रा की योजना बन सकती है. सामाजिक एवं मांगलिक कार्यों में आपकी भागेदारी बढ़ेगी.
Don't Miss