- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए साप्ताहिक राशिफल, जानिए क्या करें क्या ना करें

तुला-नये दायित्वों की वृद्धि से मन उसकी पूर्ति हेतु चिंतित होगा. अत्याधिक भागदौड़ से मन खिन्न होगा. कुछ महत्वपूर्ण सफलताओंंके प्रति आशान्वित होंगे. समय बड़ा मूल्यवान है. अत: इसे व्यर्थ न गंवायें. प्रयासरत् क्षेत्रों में मनोवान्छित सफलता की अनुभूति होगी. कोई लंबी दूरी की यात्रा करने का योग है. कुछ नई शंकाएं पुराने संबंधों में कटुता पैदा कर सकती हैं. व्यावसायिक व्यस्तता से निजी जरूरतों के प्रति समयाभाव आड़े आएगा. सोमवार एवं बुधवार को स्वास्थ्य में छोटी-मोटी परेशानियां संभव. बढ़ती जिम्मेदारियों की पूर्ति के लिए समुचित साधन व्यवस्था हेतु मन चिंतित होगा. परिवार में किसी श्रेष्ठजन की अस्वस्थता संभव. शुक्रवार एवं शनिवार को प्रयासरत क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी. रोजगार की दिशा में किया गया प्रयत्न सार्थक होगा. विद्यार्थी थोड़ा कैरियर को लेकर परेशान होंगे.