जानिए साप्ताहिक राशिफल, जानिए क्या करें क्या ना करें

जानिए साप्ताहिक राशिफल, जानिए क्या करें क्या ना करें

सिंह-मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में धैर्य अथवा संयम से काम लेने का प्रयास करें. बीती हुई बातों को भूलना ही श्रेष्ठकर होगा क्योंकि यह संबंधों में मधुरता लाएगा. पारिवारिक वातारण से भावनात्मक असन्तुष्टि संभव. विद्यार्थियों के लिऐ ग्रहों की अनुकूलता उनके परिश्रम को सार्थक करेगी. सोमवार एवं मंगलवार को परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा. नियोजित कार्यपण्राली से आय-व्यय में असंतुलन पैदा होगा. हर जगह दूसरों की आलोचना न करें. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता प्रगति की ओर अग्रसर करेगी. नये धनागम का स्रेात बनेगा. रविवार एवं मंगलवार को महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थिति में बचकाना स्वभाव से कार्यक्षेत्र में छवि कुप्रभावित कर सकता है. अत: इसमें सुधार लावें. नौकरी में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को शिक्षा प्रतियोगिता की दिशा में किया गया प्रयत्न सार्थक होगा. पारिवारिक वातावरण सुखद होगा. भौतिक सुख-साधन में व्यय संभव. कोई महत्वपूर्ण पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होने के आसार बनेंगे.

 
 
Don't Miss