- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए साप्ताहिक राशिफल, जानिए क्या करें क्या ना करें

मकर-कमजोर मनोबलवश नकारात्मक चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. नये-नये कार्यों पर मन केंद्रित होगा. सामाजिकता के निर्वहन संबंधी व्यस्तता रहेगी. व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी प्रतिभा में निखार आयेगा. प्रयासरत क्षेत्रों में अवरोध तथा दाम्पत्य जीवन में कष्ट संभव. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेंगी. परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा. सोमवार एवं मंगलवार को आय-व्यय में संतुलन बनाकर चलें. हड़बड़ी में कोई कार्य न करें, अन्यथा त्रुटियां स्वाभाविक हैं. अपने अवयस्कतापूर्ण व्यवहार पर नियंत्रण रखें क्योंकि कार्यक्षेत्र में यह आपकी छवि पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को उच्चस्तरीय लोगों से निकटता का लाभ मिलेगा. परिजनों व निकट संबंधों के स्नेह से सुखद उत्साह की अनुभूति होगी. किसी लंबी दूरी की यात्रा की योजना बन सकती है.