Photos: ब्रज में उड़त गुलाल रसिया...

Photos: ब्रज में उड़त गुलाल रसिया...

नंदगांव के हुरिहार जमीन पर बैठकर ढालों पर लाठियों के प्रहार झेलते हुए बढ़ते जाते हैं. इस मौके पर उपस्थित लाखों दर्शक इस अनूठी मनभावन होली देख झूम-झूमकर 'लाड़िली-लाल' का जय-जयकार करते हैं. अगले दिन बरसाने की लठमार होली जैसा माहौल नंदगांव में शुरू हो जाता है. यहां ऊंची पहाड़ी पर नंदराय जी का मंदिर है. बरसाने के हुरिहार यहां आते हैं और नंदगांव के गुसांइयों के साथ संगीत-समाज होता है. इसके बाद फिर नंदगांव के एक चौक में लठमार होली शुरू होती है.

 
 
Don't Miss