- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- PICS: होली के रंग में रंगा बाजार

होली का पर्व नजदीक आने के साथ ही मिठाई की दुकानों पर पकवान भी सजने लगे हैं। सामान्य और मीठी के साथ कैसर वाली गुझियां भी लोगों के मन को भा रही हैं। पांच सौ रूपये से लेकर दो हजार तक के गिफ्ट पैक भी बाजार में पहुंच गए हैं। होली पर सामान्य रूप से गुझियों और नमकीन पकवानों का ही चलन है। इसमें नवीनता आई है और बाजार में नमकीन और बिस्किट के आकर्षर पैक भी पहुंच गए हैं।
Don't Miss