PICS: होली के रंग में रंगा बाजार

PICS: होली के रंग में रंगा बाजार, बाजार में बढी रौनक

पिचकारी विक्रेता ने बताया कि इस बार देशी पिचकारियों की ही अधिक बिक्री हो रही है। कई तरह के मुखौटे, रंग-अबीर, पोटीन आदि की भी बिक्री खूब हो रही है। फिजां में स्वदेशी का रंग भी घुला हुआ है। दुकानदार भी खरीदारों को लुभाने के लिए नयी डिजाइनर पिचकारियों के साथ चाइनीज मास्क, हैट और अन्य सामानों को दुकानों में सजाये हुए है। पहले जहां बच्चों के हाथों में बांस की बनी परंपरागत पिचकारी या फिर उसी शक्ल की प्लास्टिक की पिचकारी होती थी, वहीं अब इसकी जगह चाइनीज एके 47 और एसएलआर दिखाई देंगे। बाजार में पीतल से लेकर लोहे और टीन तथा प्लास्टिक की परंपरागत पिचकारी भी 50 रुपये से 200 रुपये तक में मौजूद है लेकिन बच्चो की पसंद चाइनीज एके 47 ही बनी हुई है, जिसकी कीमत 300 रुपये और एसएलआर की कीमत 250 रुपये तक है।

 
 
Don't Miss