ज्यादा सफाई से भी हो सकता है खतरा?

PICS: ज्यादा सफाई से भी हो सकता है खतरा?

मेरी रुएबुश कहती हैं कि बहुत सफाई से रहने वाले लोगों में एलर्जी की आशंका ज्यादा होती है. हर दिन स्नान करने से भी ऐसे अच्छे रोगाणु शरीर से बाहर निकल जाते हैं. शरीर के जननांगों की सफाई करनी चाहिए और जहां पसीना बहुत आता हो, वहां सफाई करके रोज स्नान न करने पर कोई नुकसान नहीं होता, हालांकि उनके मुताबिक, धुले हुए अंतर्वस्त्रों का ही इस्तेमाल करना चाहिए. घर की सफाई भी जरूरत के मुताबिक ही करनी चाहिए, किचन में इस्तेमाल सब्जियों और मांस-मछलियों को काटने वाले चॉपिंग बोर्ड की सफाई तो तुरंत करनी चाहिए, नहीं तो परिवार में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.

 
 
Don't Miss