क्यों मनाते हैं लोहड़ी? जानिए, कहानी

क्यों मनाते हैं लोहड़ी? जानिए, कहानी

लोहड़ी पर प्रचलित कथा : लोहड़ी का पर्व विशेष रूप से मुगलकाल में घटी एक घटना से जुड़ा हुआ है. इसे दुल्ला भट्टी की याद में मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि मुगलकाल में एक विख्यात डाकू दुल्ला भट्टी वाला था. वह नेकदिल था और गरीबों की भलाई करता था. अमीरों को लूटकर जरूरतमंदों की मदद करता था. चूंकि वह गरीबों का हमजोली था इसलिए हमेशा ही बच निकलता था.

 
 
Don't Miss