यहां हर मौसम में बर्फ संग मौज-मस्ती...

PICS: यहां हर मौसम में लें बर्फ संग मौज-मस्ती...

आइस होटल में लें मजा : ऐसा होटल पूरी तरह बर्फ से बना होता है. होटल की न सिर्फ दीवारें बर्फ की होती है बल्कि सोने के लिए बिस्तर भी बर्फ की सिल्लियों की बनाई गई होती है. आप यह सोच सकते हो कि ऐसे होटल में कौन टिकता होगा? लेकिन यह जान लो कि ऐसे होटल में टिकने के लिए महीनों पहले बुकिंग करानी होती है. मुख्यतया ऐसे होटल उत्तरी यूरोप और कनाडा में अधिक हैं, लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा आइस होटल स्वीडन के लैपलैंड इलाके के जुकासजार्वी गांव में है. यह जगह आकर्टटिक सर्किल से करीब 75 मील उत्तर में है. यहां आइस होटल 20 सालों से चल रहा है. आइस होटल 5500 वर्ग मीटर में फैला है. बर्फ की सिल्ल्लियों पर सोने में ठंड न लगे इसके लिए उसे रेनडियर के खाल से ढक दिया जाता है. सोने के लिए थर्मल स्लीपिंग बैग दिये जाते हैं. दिसंबर से अप्रैल तक खड़ा रहने वाला इस होटल का ढांचा करीब-करीब नेचुरल है. अप्रैल के बाद यह पिघल जाता है.

 
 
Don't Miss