...हर एक फ्रैंड जरूरी होता है

फ्रैंडशिप डे: क्योंकि हर एक फ्रैंड जरूरी होता है...

फ्रैंडशिप डे हर साल अगस्त माह के प्रथम रविवार को सेलीब्रेट किया जाता है. अमेरिकी कांग्रेस द्वारा 1935 में अगस्त माह के प्रथम रविवार को दोस्तों के सम्मान में ‘राष्ट्रीय मित्रता दिवस‘ के रूप में मनाने का फैसला लिया गया था. इस अहम दिन की शुरूआत का उद्देश्य प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान उपजी कटुता को खत्म कर सबके साथ मैत्रीपूर्ण भाव कायम करना था. पर कालान्तर में यह सर्वव्यापक होता चला गया. दोस्ती का दायरा समाज और राष्ट्रों के बीच ज्यादा से ज्यादा बढ़े, इसके मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र संघ ने बकायदा 1997 में लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर विन्नी और पूह को पूरी दुनिया के लिए दोस्ती के राजदूत के रूप में पेश किया.

 
 
Don't Miss