ढाक की ताल से गुंजा मां दुर्गा का पंडाल

PICS: ढाक की ताल की गुंज से शुरू हुआ शक्ति उपासना का प्रतीक दुर्गापूजा

सर्वविदित है कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की भव्यता तथा विशाल आकषर्क पंडालों की साजसज्जा राज्य के बाहर निवासरत गैर बंगाली समुदाय के लेगों को भी आकर्षित करती रही है. इसी परिप्रेक्ष्य में दिल्ली की पाकार जामिनी दुर्गा पूजा के मौके पर पश्चिम बंगाल की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत से करीब से रुबरू होने के लिए सपरिवार कोलकाता जा रही हैं.

 
 
Don't Miss