ढाक की ताल से गुंजा मां दुर्गा का पंडाल

PICS: ढाक की ताल की गुंज से शुरू हुआ शक्ति उपासना का प्रतीक दुर्गापूजा

दुर्गापूजा पर नए कपड़े पहनने का बंगाली परिवारों में आलम यह है कि गरीब से गरीब परिवार भी त्योहार के इन चार दिन नए कपड़े पहनते हैं. संपन्न वर्ग तो पहर के हिसाब से भी अपना लुक बदलते नजर आते हैं. इंदिरापुरम निवासी मीता अधिकारी कहती हैं कि दुर्गा पूजा समूचे परिवार एवं समाज के लिए समारोह और खुशियों के आदान-प्रदान का मौका होता है.

 
 
Don't Miss