मंगलवार, 20 नवम्बर, 2018 का राशिफल/पंचांग

मंगलवार, 20 नवम्बर, 2018 का राशिफल/पंचांग

दैनिक सूर्योदय : दिल्ली-प्रात: 06:47, काशी-प्रात: 06:18, कानपुर-प्रात: 06:31, पटना-प्रात: 06:10, देहरादून-प्रात: 06:47, गोरखपुर-प्रात: 06:19, लखनऊ-प्रात: 06:29 बजे। दैनिक सूर्यास्त : दिल्ली-सायं 17:25, काशी-सायं 17:08 , कानपुर-सायं 17:17, पटना-सायं 16:59, देहरादून-सायं 17:19, गोरखपुर-सायं 17:04, लखनऊ-सायं 17:14 बजे। दैनिक चंद्रोदय : दिल्ली-अप. 15:46, काशी-अप. 15:23, कानपुर-अप. 15:34, पटना-अप. 15:14, देहरादून-अप. 15:42, गोरखपुर-अप. 15.21, लखनऊ-अप. 15.31 बजे। दैनिक चंद्रास्त : दिल्ली-अर्धरात्रियोत्तर 04:32, काशी-अर्धरात्रियोत्तर 04:06, कानपुर-अर्धरात्रियोत्तर 04:18, पटना-अर्धरात्रियोत्तर 03:58, देहरादून-अर्धरात्रियोत्तर 04:30, गोरखपुर-अर्धरात्रियोत्तर 04:06, लखनऊ-अर्धरात्रियोत्तर 04:16 बजे। राहुकाल 03:00 से 04:30 बजे तक। राष्ट्रीय कात्तिर्क 29, शक् संवत् 1940। कात्तिर्क शुक्ल द्वादशी, संवत् 2075, सौर (वृश्चिक) मार्गशीर्ष मास की 05, प्रविष्टें। रवि-उल-अव्वल 11, हिजरी 1440 (मुस्लिम)। हेमन्त ऋतु। कात्तिर्क शुक्ल पक्ष द्वादशी अप. 14:40 बजे तक तदन्तर त्रयोदशी तिथि शुरु। रेवती नक्षत्र सायं 18:34 बजे तक तदन्तर अिनी नक्षत्र शुरु। सिद्धि योग सायं 17:22 बजे तक तदन्तर व्यातिपात योग शुरु। चन्द्रमा मीन राशि का पूर्ण भोगकर सायं 18:34 बजे मेष राशि में प्रवेश करेगा। पंचक (पचखा) समाप्त सायं 18:34 बजे तक, भौम प्रदोष व्रत, तुलसी विवाहोत्सव, मन्वादि12, चातुर्मास्य यम-नियमादि समाप्त, द्विदल दान, नारायण द्वादशी, अमृत एवं सर्वार्थसिद्धि योग सायं 18:34 बजे से सूर्योदय तक। मौसम : उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों एवं पूर्वोत्तरीय तराई क्षेत्रों में रात्रि में ठंड व कोहरे में वृद्धि होगी। उत्तरीय मैदानी इलाकों में पूर्ववत् दिनों की अपेक्षा मौसम साफ होगा।कहीं कहीं हल्की वर्षा संभव।

 
 
Don't Miss