बृहस्पतिवार, 15 नवम्बर, 2018 का राशिफल/पंचांग

बृहस्पतिवार, 15 नवम्बर, 2018 का राशिफल/पंचांग

दैनिक सूर्योदय : दिल्ली-प्रात: 06:43, काशी-प्रात: 06:14, कानपुर-प्रात: 06:27, पटना-प्रात: 06:06, देहरादून-प्रात: 06:42, गोरखपुर-प्रात: 06:15, लखनऊ-प्रात: 06:25 बजे। दैनिक सूर्यास्त : दिल्ली-सायं 17:27, काशी-सायं 17:09, कानपुर-सायं 17:18, पटना-सायं 17:00, देहरादून-सायं 17:21, गोरखपुर-सायं 17:06, लखनऊ-सायं 17:15 बजे। दैनिक चंद्रोदय : दिल्ली-अप. 12:51, काशी-अप. 12:22, कानपुर-अप. 12:35, पटना-अप. 12:24, देहरादून-अप. 12:51, गोरखपुर-अप. 12:23, लखनऊ-अप. 12:33 बजे। दैनिक चंद्रास्त : दिल्ली-रात्रि 23:59, काशी-रात्रि 23:39, कानपुर-रात्रि 23:49, पटना-रात्रि 23:30, देहरादून-रात्रि 23:53, गोरखपुर-रात्रि 23:36, लखनऊ-रात्रि 23:46 बजे। राहुकाल 13:30 बजे से 15:00 बजे। राष्ट्रीय कात्तिर्क 24, शक् संवत् 1940। कात्तिर्क शुक्ल सप्तमी, संवत् 2075, सौर (तुला) कात्तिर्क मास की 30, प्रविष्टें। रवि-उल-अव्वल 06, हिजरी 1440 (मुस्लिम)। शरद ऋतु। कात्तिर्क शुक्ल पक्ष सप्तमी प्रात: 07:04 बजे तक तदन्तर अष्टमी तिथि शुरु। श्रवण नक्षत्र प्रात: 08:45 बजे तक तदन्तर धनिष्ठा नक्षत्र शुरु। वृद्धि योग सायं 17:39 बजे तक तदन्तर ध्रुव योग शुरु। चन्द्रमा मकर राशि का पूर्ण भोगकर रात्रि 22:17 बजे कुम्भ राशि में प्रवेश करेगा। पंचक (पचखा) शुरु रात्रि 22:17 बजे से, भद्रा प्रात: 07:04 बजे से रात्रि 20:22 बजे तक (पाताल), गोपाष्टमी, सप्तमी तिथि वृद्धि। मौसम : उत्तरीय पर्वतीय एवं पूर्वोत्तरीय पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिरने से मैदानी इलाकों में ठंड में वृद्धि होगी। उत्तरीय क्षेत्रों में विशेषकर दिल्ली और एनसीआर में धुंध व ठंड रहेगी।

 
 
Don't Miss