सिटी ऑफ विक्ट्री यानी फतेहपुर सीकरी

सिटी ऑफ विक्ट्री यानी फतेहपुर सीकरी

इसकी रूपरेखा और बनावट प्राचीन भारतीय कस्बों जैसी दिखती है, खासतौर से शाहजहानाबाद (पुरानी दिल्ली) जैसी. इसके निर्माण की देखरेख खुद सम्राट अकबर ने की. जहांगीर (सलीम) के जन्म के बाद 1571 में अशोक ने इसे निर्मित कराने का निर्णय लिया. उनकी कई बेगमें और रानियां थीं लेकिन उनमें से किसी ने भी पुत्र को जन्म नहीं दिया था. इसी वजह से अकबर पीरों और फकीरों के दर पर जाते रहते थे.

 
 
Don't Miss