- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- समुद्र में मिला अनोखा जीव

यह गुलाबी रंग का सांप जैसा जीव है. दबाव में बदलाव के कारण इसके शरीर पर दो बुलबुले सी आकृतियां उभर आई हैं. लू बो ने बताया ‘ये दोनों नए जीव नई प्रजातियां हो सकती हैं लेकिन पोत पर सीमित साधनों से जांच के कारण हम इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं.’ पनडुब्बी ने समुद्र की गहराई से कुल 6.9 किलोग्राम सामान एकत्र किया जिनमें 15 गहरे पानी की झींगा मछलियां, पानी और सल्फाइड शामिल था.
Don't Miss