Pics: आत्मा कर रही है देश की पहरेदारी

कैप्टन हरभजन सिंह की आत्मा कर रही है भारत-चीन सीमा पर पहरेदारी

रत्न सिंह बताते हैं कि सेना ने अब कैप्टन हरभजन सिंह की आत्मा को सेवानिवृत्त कर दिया है. जब तक हमारी मां अमर कौर जीवित थी तब तक प्रत्येक वर्ष बाबा जी दो महीने की छुटटी काटने अपने गांव आते थे. सेना के जवान बकायदा उन्हें जीप में घर छोड़ने आते थे. नवम्बर 2006 में जब मां की मृत्यु हुई उस समय बाबा जी दो महीने की छुट्टी पर आए हुये थे. उनकी छुट्टी खत्म हो गई थी.

 
 
Don't Miss