Pics: आत्मा कर रही है देश की पहरेदारी

कैप्टन हरभजन सिंह की आत्मा कर रही है भारत-चीन सीमा पर पहरेदारी

गंगटोक में तो बाबा जी की पूजा प्रत्येक घर में होती है. इन लोगों ने बताया कि बाबा जी सेवानिवृत्त होने के बाद भी सीमा की चौकसी में लगे हुए हैं. यदि कोई सैनिक अपनी ड्यूटी में कोताही करता है या उसे नींद आ जाती है तो बाबा जी का झनझनाता थप्पड़ उसके गाल पर पड़ता है. याद दिला दें कि हरभजन सिंह और उनके साथी सैनिक नाथुला सीमा पर गश्त के दौरान ग्लेशियर के नीचे दब कर शहीद हो गए थे.

 
 
Don't Miss