Pics: आत्मा कर रही है देश की पहरेदारी

कैप्टन हरभजन सिंह की आत्मा कर रही है भारत-चीन सीमा पर पहरेदारी

रत्न सिंह ने अपने मकान के एक कमरे में अभी तक बाबा हरभजन सिंह का फौजी सामान संभाल कर रखा है. इस कमरे में एक ओर चमचमाती तीन से चार जोड़ी सैनिक बूट पड़े हैं. इन बूटों में एक बूट बर्फ में पहनने वाले विशेष जूते हैं. आलमारी में बाबा जी की तीन चार सैनिक यूनिफार्म हैंगर में सलीके से लटकी हुई है.

 
 
Don't Miss