ब्लड बैंक तकनीशियन बन सवारें भविष्य

ब्लड बैंक तकनीशियन बन सवारें भविष्य

वेतन: डिप्लोमा और सर्टिफिकेट इन ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी का कोर्स करने के बाद आप बतौर तकनीशियन के तौर पर किसी भी ब्लड बैंक बैंक में काम कर सकते हैं. और अनुभव के आधार पर आप रिसर्च करके ब्लड बैंक स्पेशलिस्ट भी बन सकते हैं. इन्हें शुरुआती वेतन के तौर पर 10 हजार से लेकर 15 हजार तक मिल सकता है. लेकिन तजुब्रे के आधार पर उनके वेतन में इजाफा होता चला जाता है. साथ ही खुद की लैब भी शुरू कर सकते हैं या किसी प्राइवेट लैब में भी वे उचित वेतन पर काम कर अपना करियर संवार सकते हैं. (मो. अरशी)

 
 
Don't Miss