ब्लड बैंक तकनीशियन बन सवारें भविष्य

ब्लड बैंक तकनीशियन बन सवारें भविष्य

ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी मेडिकल और क्लिनिकल लैब टेक्नोलॉजी की फील्ड में एक व्यापक श्रेणी में आता है. ब्लड बैंक तकनीशियन, आमतौरपर फ्लेबोटोमिस्ट के रूप में प्रशिक्षित किये जाते हैं और यह मरीजों के ब्लड का सैंपल लेने और लेबलिंग करने का काम करते हैं. ब्लड बैंक तकनीशियन आमतौर पर मेडिकल प्रयोगशालाओं और ब्लड बैंक में काम करते हैं. जहां यह संचरण के लिए डोनर से ब्लड कलेक्ट करके स्टोर करते हैं. इसके अलावा ब्लड का टाइप और कलेक्ट किया हुआ ब्लड सुरक्षित है या नहीं. यह भी देखते हैं. ब्लड में स्वस्थ अणुओं के स्तर का भी परीक्षण करते हैं. ब्लड बैंक तकनीशियन का कोर्स नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के तहत आता है और इस कोर्स को करके आप एक बेहतर भविष्य तो बना ही सकते हैं साथ ही प्रधानमंत्री के मिशन कौशल भारत, कुशल भारत में भी सहयोग दे सकते हैं

 
 
Don't Miss