- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- घर हो तो ऐसा...देंखे pics

डाइनिंग टेबल पर रेड और ग्रीन कलर के अलग-अलग मैट लगाएं. टेबल के बीचों-बीच गोल्डन कलर की मैट डालें. ग्रीन और रेड कलर की नैपकिन फोल्ड्स का इस्तेमाल करें. डाइनिंग टेबल को सजाने के लिए आप एक बाउल में रेड कलर के सेब और दूसरे में ग्रीन कलर के ग्रेप्स या ग्रीन लेमन सजा सकती हैं. सेंटर टेबल पर दो अलग-अलग तरह के बाउल्स में ग्रीन और रेड कलर्स से फ्लोटिंग दीए या स्टोन्स रख सकती हैं. कलर थीम को ध्यान में रखते हुए डेकोरेटिव शो पीसेज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपका वास कर्लड है तो इसके लुक को बैलेंस करने के लिए उसमें व्हाइट कलर के फ्लावर्स लगाएं. ग्लास के वास में आप रोज का एक बंच लगा सकती हैं या फिर ग्लास वास रेड या ग्रीन कलर यूज कर सकती हैं.
Don't Miss