Photos: देखिए ये भी मां है...

Photos: देखिए ये भी मां है...

मां और बच्चे का प्यार शाश्वत है. चाहे वह जानवर हो, पक्षी या जीव, मां अपने बच्चों के अपनी जान से बढ़ कर प्यार करती है. देखिए ये भी मां है... मां का स्थान हर संस्कृति में सबसे ऊंचा है, मदर्स डे पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है पर कुछ ऐसी भी मां है जिन्हें इसकी खबर भी नहीं. पर वे संतुष्ट है. आखिर उसका बच्चा उसकी गोद में है. उसके पास है. मां अगर अपने बच्चों के साथ होती है तो सारा दुख दर्द भूल जाती है. ऐसी ही होती मां.

 
 
Don't Miss