ये 4 टोटके आजमाएं, किस्मत चमकाएं

शनिवार को ये चार टोटके आजमाएं, किस्मत चमकाएं

किसी शनिवार को किसी भी शुभ योग में शाम के वक्त लाल रेशमी सूत अपनी लंबाई के बराबर नाप लें. फिर एक बरगद का पत्ता लेकिर उसे स्वच्छ जल से साफ कर लें. इसके बाद पत्ते पर वह लाल रेशमी सूत लपेट दें और पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपकी कामनाओं की पूर्ति होगी.

 
 
Don't Miss