- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- हल्दी के ये उपाय अपनाकर बनें मालामाल

हल्दी को शुभता का संदेश देने वाला भी माना गया है. आज भी जब कागज पर विवाह का निमंत्रण छपवाकर भेजा जाता है, तब निमंत्रण पत्र के किनारों को हल्दी के रंग से स्पर्श करा दिया जाता है. कहते हैं कि इससे रिश्तों में प्रगाढ़ता आती है. इसके साथ ही निमंत्रण के चावल को हल्दी से रंगकर निमंत्रण पत्र के साथ भेजा जाता है. यह परंपरा काफी प्राचीन समय से चली आ रही है.
Don't Miss