अप्रैल फूल: आज ही क्यों मनाते हैं मूर्ख दिवस?

हैप्पी अप्रैल फूल दिवस 2017, जानिए कुछ दिलचस्प पहलू

चॉसर ने अपनी इस पुस्तक में कैंटरबरी लिखा है. जहां 13वीं सदी में इंग्लैंड के राजा रिचर्ड सेकेंड और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई 32 मार्च 1381 को आयोजित किए जाने की घोषणा की जाती है. कैंटरबरी के जन-साधारण इसे सही मान लेते हैं 32 मार्च तो होता ही नहीं है. तभी से एक अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया जाने लगा. वैसे तो अप्रैल फूल डे पश्चिमी की देन है लेकिन ये दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है.

 
 
Don't Miss