जानिए क्या है चींटियां का Anternet

PICS : इंटरनेट की तरह संवाद स्थापित करती हैं चींटियां

गॉर्डन की मानें तो जिस तरह से इंटरनेट की दुनिया में डेटा का संचार होता है, ठीक उसी तरह से चींटियां आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करती हैं. जिस तरह कंप्यूटर के संचार में फीडबैक मिलता है कि सूचना दूसरी जगह पहुंच गई है, वह चींटियों में भी होता है. जिस चींटी को सूचना मिलती है, वह सूचना हासिल करने के बाद एकनॉलेजमेंट भी प्रेषित करती हैं.

 
 
Don't Miss