रायसीना हिल्‍स की एक शाम

रायसीना हिल्‍स की एक शाम

भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल श्री सी राजगोपालाचार्य को यहां का मुख्य शयन कक्ष, अपनी विनीत नम्र रुचियों के कारण, अति आडंबर पूर्ण लगा जिसके कारण उन्होंने अतिथि कक्ष में रहना उचित समझा. उनके उपरांत सभी राष्ट्रपतियों ने यही परंपरा निभाई. यहां के मुगल उद्यान की गुलाब वाटिका में अनेक प्रकार के गुलाब लगे हैं और यह कि जन साधारण हेतु, प्रति वर्ष फरवरी माह के दौरान खुलती है. इस भवन की खास बात है कि इस भवन के निर्माण में लोहे का न के बराबर प्रयोग हुआ है

 
 
Don't Miss