Photos: क्वीन मैरी यानी ‘द ग्रे घोस्ट’

Photos: क्वीन मैरी यानी भटकती रूहों वाला जहाज

कुछ दिलचस्प बातें क्वीन मैरी पर 49 लोगों की मौतें हुई लेकिन एक लड़की ऐसी थी जिसने मरने से पहले अपनी आंखों के सामने कई मौतें देखीं. दुश्मन के जहाजों से बचते-बचाते वह मित्र जहाजों के करीब पहुंचने ही वाली थी, तभी उसे विपरीत हालात में 300 लोगों को वहीं छोड़कर भागना पड़ा. बचे 300 लोग या तो डूब गये या फिर शार्कों का शिकार हो गये. कहा जाता है कि क्वीन मैरी पर जोरदार बमबारी के चलते यह डूब गया, हालांकि इसके पीछे की सच्चाई अब भी रहस्यमय है. यद्यपि अतींद्रिय मामलों के जानकार पीटर जेम्स का दावा है कि उन्होंने क्वीन मैरी जहाज के 150 से ज्यादा भूतों से अलग-अलग संपर्क करने में सफलता पायी है. इसके लिए वे दो महीने में एक बार जहाज पर आते रहते हैं.

 
 
Don't Miss